पीएम मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा फोन पर कम करें बात, काम पर दें पूरा ध्यान

0

पीएम नरेन्द्र मोदी कई बार अपने सांसदों और मंत्रियों को आपत्तिजनक बयान देने से बचने की सलाह देते रहे हैं। बावजूद इसके मोदी के नेता वक्त दर वक्त कुछ ना कुछ ऐसा करते रहे हैं जिसकी वजह से पार्टी पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी तल्ख तेवर अपनाते दिखाई दे रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को हुई संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों की क्लास ली। पीएम ने इस बैठक में सांसदों को फोन पर कम बात करने की सालह दी। और साथ ही उन्हें काम पर ध्यान देने की नसीहत दी।

इसे भी पढ़िए :  ना हमें आटा चाही, ना हमें टाटा चाही, हमें पाकिस्तान में सन्नाटा चाहीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह

पढ़िए क्या कहा पीएम ने सांसदों से

पीएम ने सांसदो से कहा की “आप सभी बहुत काम करते है। लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल लीजिए। फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती कर दीजिए। उसके बाद आप अपने कामों को समय से पूरा कर दिया करेंगे। इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकेगें”।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पहली बार पीएम मोदी की तारीफ की, कहा...

आपको सांसद बने और सरकार को बने दो साल से ज्यादा हो गए हैं। सरकार ने अपने दो साल के कामों की रिपोर्ट जनता के सामने रख दी हैं। लेकिन आप में ज्यादातर लोगों ने अभी तक अपने क्षेत्र में किए गए काम की, सरकार की योजनाओं से आपके क्षेत्र की जनता को कितना लाभ मिला है, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं दी हैं। ये चिंता का विषय है, इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कराइए।

इसे भी पढ़िए :  कलयुगी बेटे की करतूत: 70 साल की मां को बेरहमी से पीटकर किया लहू-लुहान, दिल थामकर देखें वीडियो