पीएम मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा फोन पर कम करें बात, काम पर दें पूरा ध्यान

0

पीएम नरेन्द्र मोदी कई बार अपने सांसदों और मंत्रियों को आपत्तिजनक बयान देने से बचने की सलाह देते रहे हैं। बावजूद इसके मोदी के नेता वक्त दर वक्त कुछ ना कुछ ऐसा करते रहे हैं जिसकी वजह से पार्टी पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी तल्ख तेवर अपनाते दिखाई दे रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को हुई संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों की क्लास ली। पीएम ने इस बैठक में सांसदों को फोन पर कम बात करने की सालह दी। और साथ ही उन्हें काम पर ध्यान देने की नसीहत दी।

इसे भी पढ़िए :  सीताराम येचूरी का मोदी पर तीखा प्रहार, पीएम के पास संगीत समारोह के लिए समय है, संसद के लिए नहीं

पढ़िए क्या कहा पीएम ने सांसदों से

पीएम ने सांसदो से कहा की “आप सभी बहुत काम करते है। लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल लीजिए। फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती कर दीजिए। उसके बाद आप अपने कामों को समय से पूरा कर दिया करेंगे। इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकेगें”।

इसे भी पढ़िए :  BJP कार्यकर्ता को भारी पड़ा PM मोदी के ‘स्वच्छता मिशन’ पर सवाल उठाना, गिरफ्तार

आपको सांसद बने और सरकार को बने दो साल से ज्यादा हो गए हैं। सरकार ने अपने दो साल के कामों की रिपोर्ट जनता के सामने रख दी हैं। लेकिन आप में ज्यादातर लोगों ने अभी तक अपने क्षेत्र में किए गए काम की, सरकार की योजनाओं से आपके क्षेत्र की जनता को कितना लाभ मिला है, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं दी हैं। ये चिंता का विषय है, इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कराइए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने संसद भवन पहुंचे युवराज सिंह