अहलूवालिया के अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी सोमवार को पटना पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात के पहले गुरु गोविन्द सिंह की जन्म स्थली ताख हरिमंदिर साहेब में माथा टेकने के बाद आयोजन की जमकर तारीफ की। मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमन्त्री अमरिंदर सिंह ने हरिमंदिर साहेब में माथा टेकने के बाद पटना के गांधी मैदान में टेंट सिटी में पहले लंगर में सेवा की और वहीं बैठ कर लंगर भी चखा।
हालांकि केजरीवाल हो या अमरिंदर सियासी मसलों पर कुछ भी बोलने से दोनों नेता बचते रहे। हालांकि नीतीश कुमार के साथ लंच के पहले अमरिंदर सिंह ने आयोजन की तारीफ करते हुए ये जरूर कहा कि “नीतीश जी ने जितना प्रबंध किया है उतना मैंने कहीं नहीं देखा।”































































