16 मई को केंद्र में भाजपा की सरकार बने 3 साल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने विफल करार दिया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सांप्रदायिक सौहार्द्र, दलित सुरक्षा और भाईचारे के नुकसान का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, देश तीन साल से नंगे पैर चल रहा है। नाकामी के घावों पर नफरत का नमक छिड़का जा रहा है. उन्होंने कविता के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान ‘सरकार के तीन साल, 30 तिकड़म’ नाम से एक वीडियो दिखाकर सरकार की असफलताएं गिनाई गईं।
मोदी सरकार के कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस ने 30 वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो को ‘तीन साल, 30 तिकड़म’ नाम दिया है। इसके वीडियों के जरिए कांग्रेस मे बीजेपी सरकार की नाकामियों को दिखाने की कोशिश की है। इनमें सेना, रक्षा, नारी सुरक्षा, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दे शामिल हैं।’
कांग्रेस ने केंद्र पर हमले करते हुए सवाल किया कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जवान शहीद हो रहे हैं और युवा नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं, तो सरकार किस बात का जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि पीएम ने देश को झूठे वादे कर सिर्फ धोखे ही दिए हैं।
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने इस दौरान 4 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जबकि सिर्फ 4.40 लाख नौकरियां दी। साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में हर साल 2 लाख इंजीनियरों को नौकरी से निकाला जा रहा है। साथ की कांग्रेस ने नोटबंदी को पूरी तरह विफल योजना बताया। मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में है, जरूरी मुद्दों से ध्यान हटा कर भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है भाजपा सरकार।”
देखिए वीडियो – मोदी सरकार के तीन साल..30 तिकड़म