सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक में बौखलाहट जारी, सिंध विधानसभा ने निंदा प्रस्ताव किया पारित

0

 

दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान के अंदर लगातार भारत विरोधी स्वर उठ रहे हैं। कोई काउंटर अटैक की बात कर रहा है तो कहीं निंदा प्रस्ताव पारित हो रहे हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: पिछले नौ दिनों में क्या खोया, क्या पाया ? पढ़िए पूरी तहकीकात

पाकिस्तान की सिंध एसेम्बली ने नियंत्रण रेखा पर ‘भारतीय आक्रमकता’ की निंदा करते हुए तीन अलग अलग प्रस्ताव पारित किए हैं और कहा कि यह कृत्य अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

प्रांतीय एसेम्बली में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पाटी, विपक्षी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान मुस्लिम लीग :सक्रिय : के सदस्यों ने प्रस्ताव पेश किए ।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पाकिस्तानी मीडिया ने नकारा

न्यूज इंटरनेशनल की खबर है कि सदन से सर्वसम्मति से पारित इन प्रस्तावों में कहा गया है कि 29 सितंबर को भारतीय सशस्त्र बलों ने अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और गोलीबारी की जिसकी वजह से पाकिस्तान सैनिक मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  32 वार खाकर भी बच गई ये लड़की

प्रस्ताव कहते हैं कि भारत का यह कृत्य नियंत्रण रेखा का गंभीर उल्लंघन है और पाकिस्तान की अखंडता एवं सुरक्षा पर हमला भी है।