दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देश में किसानों की बदहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने तमाम मुश्किलों के बावजूद किसानों का 70 हजार करोड़ रपये कर्ज माफ किया था।
राहुल ने अपनी ‘किसान यात्रा’ के तहत आयोजित रोडशो में कहा, ‘‘जब केन्द्र में संप्रग की सरकार थी, तब कच्चे तेल के दाम 140 रपये प्रति बैरल थे। तत्कालीन सरकार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन उसके बावजूद हमने उनका कर्ज माफ किया।’’ उन्होंने कहा कि जब उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की तो भाजपा के लोगों ने संसद में कहा कि सरकार आखिर इतना धन कहां से लाएगी। यह कैसे सम्भव होगा, लेकिन इसके बावजूद हमने किसानों के भले के लिये उनका कर्ज माफ किया, जबकि मोदी सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करके अपने खराब हालात का हवाला देकर कर्ज माफी की गुजारिश की थी। इस पर संप्रग सरकार ने फैसला लेते हुए 10 दिन के अंदर उनका कर्ज माफ कर दिया था।
राहुल उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘किसान यात्रा’ पर हैं। करीब एक महीने तक चलने वाली उनकी यह यात्रा 80 में से 55 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।