बॉस ने बेटे के सामने महिला से किया बलात्कार

0
बॉस नें

दिल्ली:

कर्नाटक में एक बहुत ही शर्मानाक मामला सामने आया है।बॉस ने महिला के 1 साल के बेटे के सामने बलात्कार किया। वारदात बेंगलुरु की है जहां बॉस नें एक फील्ड ट्रिप के दौरान, एक साल के बेटे के सामने कथित तौर पर रेप किया। जनवरी में प्रिया (बदला हुआ नाम) ने कस्टमर केयर एक्जिक्युटिव के तौर पर एक प्राइवेट फर्म जॉइन किया था। प्रिया को अभी जॉब करते हुए दो महीने भी नहीं हुए थे कि फर्म के एक पार्टनर टी. विवेकानंद ने उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलूरु: महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, मौत से पहले पत्रकार का वो आखिरी ट्वीट...

पीड़िता ने बताया कि आरोपी को चेतावनी देकर उन्होंने दूरी बना ली और दोबारा ऐसा करने पर पुलिस से शिकायत करने की भी धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने प्रिया को अपने जाल में फंसाने का प्लान बनाया और कोडगु की फील्ड ट्रिप की योजना बनाई। उसने इस ट्रिप पर प्रिया का जाना भी जरूरी कर दिया। कोडगु मे प्रिया का मायका था और उनकी मां भी वहीं रहती थीं इसलिए वह तैयार हो गईं। प्रिया को किसी अनहोनी का अंदाजा नहीं था। आरोपी ने वहां एक फाइव स्टार होटेल में सिंगल रूम बुक किया और प्रिया को इसमें ठहरने के लिए बाध्य किया। प्रिया ने कहा कि वह अपनी मां के घर जाना चाहती है लेकिन आरोपी ने उन्हें रोक लिया। उस कमरे में फर्म के एक दूसरे पार्टनर भी ठहरे थे।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला: पीएम से बोले सलीम खान, नरेंद्र भाई उठायें कदम

अगले दिन फर्म के दूसरे पार्टनर्स कहीं चले गए और इस बीच आरोपी ने प्रिया की नहाते हुए विडियो बना ली। विडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने और प्रिया के पति को सौंपने की धमकी देकर उसने प्रिया के साथ उसके बेटे के सामने रेप किया। इसके बाद बार-बार यही धमकी देकर वह उन्हें परेशान करने लगा। उसने कुछ दिनों तक प्रिया के साथ रेप किया। तंग आकर प्रिया ने सारी बात अपने पति को बताई। दोनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। नॉर्थ-ईस्ट डिविजन पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। आरोपी को जब इस बात का पता चला तो वह फरार हो गया। आरोपी के फर्म के कर्मचारियों का कहना है कि वह कई दिन से ऑफिस नहीं आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तालाश चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में हालात बेकाबू, 350 रूपए हुआ पेट्रोल, 3000 रूपए में मिल रही है रसोई गैस