2,000 रुपए के नए नोट जारी किए जाने के बाद आयकर विभाग ने सबसे बड़ी बरामदगी को अंजाम दिया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में विभाग की टीम ने इंजीनियर और ठेकेदार के ठिकानों से चार करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की है। विभाग द्वारा सीज की गई रकम में ज्यादातर नोट 2000 रुपए के हैं, कुछ 100 के हैं, कुछ बंद किए गए 500 रुपए के। आयकर अधिकारियों ने सोने के कुछ बिस्कुट भी बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा, ”2000 रुपए के नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। कैश चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। सीज की गई करंसी की गिनती अभी तक जारी है।” अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने जहां छापा मारा, वहां से कई पहचान पत्र मिले हैं। माना जाा रहा है कि पुराने नोटों को नए नोटों से गैरकानूनी तरीके से बदलने के लिए इन पहचान पत्रों का प्रयोग किया गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सप्ताह भर पहले दिल्ली पुलिस ने ऐसे दो लोगों को दबोचा था जिन्होंने दो बैंक मैनेजर्स से मिलकर साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलवा लिए और नई करंसी ले ली। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उन दोनों शख्स ने बैंक मैनेजर से मिलीभगत की बात कबूल की है। 30 नवंबर को तमिलनाडु पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता के पास से 20.50 लाख रुपये बरामद किए गए थे। बीजेपी पदाधिकारी के पास मिली राशि में 2000 के 926 नोट भी मिले।