भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान पर किसी भी सूरत में आंच नहीं आने देंगे: राजनाथ

0
भारत पाक

दिल्ली: पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल हमले के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पडोसी पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर करने की तमाम कोशिशें की गयीं लेकिन बेकार गयीं। साथ ही दृढता के साथ कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कमजोर नहीं है और देश का मस्तक किसी भी सूरत में झुकने नहीं देगी।
राजनाथ ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि पडोसी मुल्कों के साथ रिश्ते बेहतर होने चाहिए। हमने पडोसी से रिश्ते बेहतर करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। वो कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पडोसी नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मगर इसके एवज में पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कितनी कोशिशें कीं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय भी सभी पडोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया। पाकिस्तान भी गये। हमने रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की।’’ राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता था। ‘‘उसके बाद जो कुछ हुआ, जिस तरीके से हमारे जवानों पर कायराना हमला आतंकियों ने किया। उन्हें शहीद होना पडा..लेकिन यकीन रखिये। आपने देख लिया है कि हमारी सरकार कमजोर सरकार नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अभी वह राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर और बाडमेर में निरीक्षण के लिए गये। ‘‘मैंने जवानों से साफ कह दिया कि पहली गोली अपनी ओर से नहीं चलनी चाहिए। यदि उधर से चल जाए तो क्या करना है आपने अखबारों में पढ लिया है। यकीन रखिये भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान पर किसी भी सूरत में आंच नहीं आने देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कश्मीर में बाहर से आ रहे हैं आतंकी