नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैतों ने मचाया कोहराम, यात्रियों से हुई लूटपाट और मार-पीट

0
राजधानी

ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और इस बार इसका निशाना बनी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस। यह ट्रेन नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रही थी।

बिहार में बक्सर के पास पटना राजधानी एक्सप्रेस में लाखों की डकैती हुई हई। खबर है कि कई बोगियों से लोगों के रुपये-पैसे, जेवरात समेत कई जरूरी सामानों की चोरी हो गई। दो सेकेंड AC और दो थर्ड AC डब्बों में चोरी की घटनाएं हुई। इनमें से बोगी A-4, B-1, B-2 बताई जा रही हैं। एएनआई के अनुसार डकैतों ने यात्रियों को पीटा। तीन यात्रियों के घायल होने की खबर है। लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में मारे गए जुनैद के पिता ने पीएम मोदी के लिए कही 'मन की बात', पूछा- देश में मुसलमानों के प्रति इतनी नफरत क्यों है?

जब ट्रेन पटना जंक्शन पर पहुंची तो नाराज यात्रियों ने जमकर पटना स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है। फिलहाल, इस मामले में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की स्कॉट पार्टी के साथ-साथ एक एएसआई और 6 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने तीन कोच के अटेंडेंट्स को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

इसे भी पढ़िए :  अब बिना पैसे बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट

12310 दिल्ली पटना राजधानी एक्सप्रेस को बदमाशों के द्वारा निशाना बनाये जाने पर लोगों में डर का माहौल है। वहीं आक्रोशित लोगों ने भी रेलवे प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में चोर डकैतों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोकल ट्रेन से लेकर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में यात्रा करना बहुत ही डरावना है।

इसे भी पढ़िए :  पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-मुंबई रेल रूट ठप