महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने आज सलमान खान को पेश होने के लिए कहा है। आयोग ने सलमान को 29 जून को समन जारी कर आज हाजिर होने के लिए कहा था। इससे पहले हाजिर नहीं होने के बाद आयोग ने इस मुद्दे पर बॉलीवुड स्टार से अपनी स्थिति साफ करने को कहा है।
सलमान खान को उनकी 'रेप की शिकार महिला जैसा महसूस करने' वाली आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने पेशी के लिए नई तारीख देने से इंकार कर दिया है। एमएससीडब्ल्यू की ओर से पिछले सप्ताह सलमान खान को सम्मन भेजे जाने से एक दिन पहले सलमान ने अपना वकील भिजवाकर पैनल से कहा था कि मामले की सुनवाई राष्ट्रीय महिला आयोग में चल रही है और इसे एक साथ दो जगहों पर नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने बातचीत के दौरान अपनी नई फिल्म 'सुल्तान' के एक्शन दृश्यों के लिए की गई ट्रेनिंग में थकावट का ज़िक्र करते हुए था कि वह शूट से निकलने के बाद रेप की शिकार महिला जैसा महसूस करते थे, और सीधा चल भी नहीं पाते थे।