मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन ने आज आरएसएस आफिस नागपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वैचारिक महाकुंभ का आयोजन किया गया था उस वैचारिक मनहाकुंभ का आरम्भ आरएसएस संचालक ने किया था और संमापन देश के पीएम मोदी ने किया था।
चौहन ने आगे कहा इस वैचारिक महाकुंभ में कुल 51 बिन्दु ऐसे निकले है जिनकों पुरी दुनिया को भेजा गया है। उनमें से कुछ ऐसे बिन्दु है जिनपर हमें काम भी करना है। शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश लोगों के जीवन में कैसे खुशी आए उसके लिए एक अलग मंत्रालय का गठन कर रहा है जिसका नाम है मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस के बारे में बात हुई है। इसके अलवा शिक्षा पर्यावरण मामले पर भी आरएसएस संचालक से बात हुई है।