मध्य प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस मंत्रालय का होगा गठन: शिवराज सिंह चौहान

0

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन ने आज आरएसएस आफिस नागपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वैचारिक महाकुंभ का आयोजन किया गया था उस वैचारिक मनहाकुंभ का आरम्भ आरएसएस संचालक ने किया था और संमापन देश के पीएम मोदी ने किया था।

इसे भी पढ़िए :  राज बब्बर की महंगी एसयूवी देखकर भड़के गुलाम नबी, कहा 'गाड़ी बदल लो'

चौहन ने आगे कहा इस वैचारिक महाकुंभ में कुल 51 बिन्दु ऐसे निकले है जिनकों पुरी दुनिया को भेजा गया है। उनमें से कुछ ऐसे बिन्दु है जिनपर हमें काम भी करना है। शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश लोगों के जीवन में कैसे खुशी आए उसके लिए एक अलग मंत्रालय का गठन कर रहा है जिसका नाम है मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस के बारे में बात हुई है। इसके अलवा शिक्षा पर्यावरण मामले पर भी आरएसएस संचालक से बात हुई है।

इसे भी पढ़िए :  बछड़े की थी आस, लेकिन गाय के पेट से निकली 100 किलो प्लास्टिक