सलाखों में शशिकला: बनीं कैदी नंबर 9434, जेल में बनाएंगी मोमबत्ती, रोज मिलेगी 50 रुपये दिहाड़ी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैदी नंबर 9434… अब यही है शशिकला की पहचान

शशिकला नटराजन बेंगलूरु सेंट्रल जेल की कैदी नंबर 9234 बन गई हैं।  चेन्नई के पोएस गार्डन में शानौशौकत से रहने वाली शशिकला सरेंडर करने के बाद बेंगलूरु सेंट्रल जेल पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक, जेल परिसर में एंट्री से पहले शशिकला पति नटराजन के गले लग कर रोईं।

इसे भी पढ़िए :  हुड्डा की मुश्किल बढ़ी, अब नेशनल हेराल्ड जमीन आवंटन केस की CBI करेगी जांच

जेल में शशिकला को सेल नंबर दो में रखा गया है। शशिकला के साथ इस बैरक में बाकी महिलाएं कैदी भी रहेंगी। जेल सूत्रों के मुताबिक, शशिकला को बिस्तर के नाम पर खाट भी नहीं मिली और जेल में उनकी पहली रात जमीन पर ही सोकर बीती। खाने के नाम पर शशिकला को दो रोटी। एक कप चावल और सांभर दिया गया। साथ में बटर मिल्क (छाछ) भी शशिकला को मिला।

इसे भी पढ़िए :  बहन को समझाऊंगा, कांग्रेस का भविष्य अंधेरे में है, आज सिर्फ बीजेपी ही विकल्प है: विजय बहुगुणा

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शशिकला की जेल में पहली रात बड़ी बेचैनी भरी रही। वो बार-बार इधर से उधर करवटें बदलती रहीं। शायद महंगे गद्दों पर सोने की आदत जो पड़ चुकी थी। जमीन पर बिछौना तो गरीब का बिस्तर है। मैडम तो 66 करोड़ की मालकिन रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज गोरखपुर में योगी, जाने कहाँ-कहाँ जाएंगे आज CM

अगले स्लाइड में पढ़ें – तमिलनाडु की सियासत में घमासान जारी, जाते-जाते शशिकला भड़का गईं पार्टी में नई चिंगारी

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse