कैदी नंबर 9434… अब यही है शशिकला की पहचान
शशिकला नटराजन बेंगलूरु सेंट्रल जेल की कैदी नंबर 9234 बन गई हैं। चेन्नई के पोएस गार्डन में शानौशौकत से रहने वाली शशिकला सरेंडर करने के बाद बेंगलूरु सेंट्रल जेल पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक, जेल परिसर में एंट्री से पहले शशिकला पति नटराजन के गले लग कर रोईं।
जेल में शशिकला को सेल नंबर दो में रखा गया है। शशिकला के साथ इस बैरक में बाकी महिलाएं कैदी भी रहेंगी। जेल सूत्रों के मुताबिक, शशिकला को बिस्तर के नाम पर खाट भी नहीं मिली और जेल में उनकी पहली रात जमीन पर ही सोकर बीती। खाने के नाम पर शशिकला को दो रोटी। एक कप चावल और सांभर दिया गया। साथ में बटर मिल्क (छाछ) भी शशिकला को मिला।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शशिकला की जेल में पहली रात बड़ी बेचैनी भरी रही। वो बार-बार इधर से उधर करवटें बदलती रहीं। शायद महंगे गद्दों पर सोने की आदत जो पड़ चुकी थी। जमीन पर बिछौना तो गरीब का बिस्तर है। मैडम तो 66 करोड़ की मालकिन रह चुकी हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – तमिलनाडु की सियासत में घमासान जारी, जाते-जाते शशिकला भड़का गईं पार्टी में नई चिंगारी