जयललिता के बाद शशिकला का जलवा देखिए, मिलने के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों तक सब लाइन में

0
शशिकला

जयललिता के निधन के बाद उनकी परछाई के नाम से जानी जाने वाली शशिकला पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हालांकि शशिकला को फिलहाल कोई पद या जिम्मेदारी नहीं मिली है।लेकिन अम्मा के बाद उनका पार्टी में क्या कद होना चाहिए ये हर कोई समझ चुका है। बहुत मुमकिन है कि शशिकला ही आने वाले वक्त में पार्टी की सर्वेसर्वा बन जाएं। इस बात के ढके-दबे शब्दों में संकेत भी मिल रहे हैं।

वैसे भी तमिलनाडु की राजनीति में व्यक्तिगत कद हमेशा केंद्र में रहा है। एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता के निधन के बाद अब पार्टी में तमाम अटकलों के बीच जयललिता की करीबी शशिकला के आप-पास सत्ता का केंद्र बनते दिख रहा है। मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम और तमाम मंत्री लगातार शशिकला से मिलने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को शशिकला के साथ दो घंटे तक चर्चा की, इससे कई तरह के संकेत मिल रहे हैं। शशिकला से मिलने के लिए मुख्‍मंत्री और मंत्री सभी कतार में दिखे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी समेत देश के 22 नेताओं को मारने की साजिश नाकाम, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

पार्टी में शशिकला समर्थकों का दावा है कि वह ‘महासचिव’ पद की ‘स्वाभाविक पसंद’ हैं। जयललिता के बाद पार्टी पर शशिकला के नियंत्रण की चर्चा जोरों पर है। जयललिता पार्टी की जनरल सेक्रेटरी थीं और उनके निधन के बाद यह पद खाली है। पार्टी काउंसिल आने वाले समय में सर्वसहमति से जनरल सेक्रेटरी का चुनाव कर सकती है। हालांकि, राज्य के मंत्रियों और सीएम इस मुलाकात के बाद अपने चैंबर वापस नहीं लौटे। माना जा रहा है कि आज सभी मंत्री काम पर लौट जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार बोले, सिर्फ नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा

गौरतलब है कि जयललिता भी पार्टी महासचिव ही थीं। साल 1971 में पार्टी के गठन से लेकर वर्ष 1987 में अपनी मृत्यु तक उनके राजनीतिक गुरु एमजीआर भी इसी पद पर रहे। और अब अम्मा के निधन के बाद उनकी सबसे करीबी मानी जाने वाली शशिकला को ये कमान सौंपी जा सकती है।

 चौंकाने वाली बात यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के. ए. सेनगोट्टियां भी शशिकला से मुलाकात करने गुरुवार को पहुंचे। 2012 में जयललिता ने शशिकला से विवाद के बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर निकाल दिया था। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर क अनुसार , ‘बुधवार और गुरुवार को उन्हें पोस गार्डन में देखा गया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी की कमान शशिकला के संभालने की संभावनाओं को देखते हुए सभी दिग्गज नेता अपने समीकरण बनाने की जुगत में लगे हैं।

 

इसे भी पढ़िए :  नहीं दिखा चांद, अब गुरूवार को मनाई जाएगी ईद