कश्मीरी व्यापारियों की संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को “एक नाकाम कोशिश” कहा

0

दिल्ली
‘कश्मीर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ ने कश्मीर में जारी संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को आज नाकाम कोशिश करार दिया।

गौरतलब है कि मोदी ने कल अशांत कश्मीर के लोगों से संपर्क साधा था और इंसानियत, जम्हूरियत तथा कश्मीरियत ढांचा के तहत वार्ता करने की इच्छा का संकेत दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो पर क्यों चुप हो जाते हैं राजनाथ

केसीसीआई ने मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक बयान में कहा है कि यह दुख की बात है कि पिछले एक महीने से मारे गए, नेत्रहीन हुए, अशक्त हुए बेकसूरों के लिए प्रधानमंत्री के पास एक शब्द भी नहीं था। मौजूदा अशांति को हल्ला गुल्ला बताने संबंधी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान की भी केसीसीआई ने आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों ने हड़ताल की अवधि को 20 अक्टूबर तक बढ़ाया