यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल छापने के आरोप में jagran.com के संपादक गिरफ्तार

0
गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जागरण डॉट कॉम के संपादक शेखर त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद शेखर त्रिपाठी सहित दैनिक जागरण अखबार के मैनेजिंग एडिटर और आरडीआई नाम की संस्था के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।

यूपी चुनाव के पहले चरण के एक्जिट पोल के नतीजे प्रकाशित करने से खफा चुनाव आयोग ने सभी 15 जिलों के चुनाव अधिकारियों को अखबार और सर्वे करने वाली कम्पनी RDI यानि रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। आयोग ने लखनऊ सहित सभी 15 जिलों के चुनाव अधि‍कारियों को इस हुक्म की तामील सोमवार शाम 6 बजे तक करने का हुक्म दिया है।

इसे भी पढ़िए :  जांबाज 'चीता' की हिम्मत को सलाम: दुश्मन की नौ गोलियां खाकर सीमा पर डटा रहा ये जवान

चुनाव आयोग के प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 a और 126 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमे समाचार पत्र के प्रकाशक और RDI के अधिकारी शामिल हैं। ये दोनों धाराएं संज्ञेय अपराध के लिए हैं, जिनमे पुलिस अदालत के आदेश के बगैर भी गिरफ्तार कर सकती है। कानून के मुताबिक दोष सिद्ध होने पर दो साल तक की कैद, नकद जुर्माना या दोनों सज़ा हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होगे रामदास अठावले!

गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जागरण डॉट कॉम के संपादक शेखर त्रिपाठी को गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दैनिक जागरण की वेबसाइट पर यूपी चुनाव के पहले चरण के बाद ही एग्जिट पोल दे दिया गया।  इसके बाद चुनाव आयोग ने दैनिक जागरण के  प्रबंध संपादक, संपादक और एग्जिट पोल कराने वाली संस्था रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड यानि आरडीआई के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के फैसले के बाद इन 14 लाख करोड़ रूपये का क्या होगा?

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर – आखिर क्या कहता है कानून, और अब आगे क्या होगा ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse