तमिलनाडु में जारी राजनीतिक संकट के बीच आज सुप्रीम कोर्ट आय से अधिक संपत्ति के मामले में वीके शशिकला के सुनवाई करेगी। इस केस में सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। कोर्ट का फैसला तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला का भविष्य तय करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले की रात शशिकला उसी रिसॉर्ट में रुकीं, जहां शशिकला को समर्थन देने वाले विधायकों को ठहराया गया है. शशिकला ने रिसॉर्ट में 120 विधायकों के साथ मुलाकात की, जो करीब एक हफ्ते से यहीं बने हुए हैं। शशिकला ने इनसे कहा कि सब कुछ ठीक दिख रहा है। हम ही आगे सरकार चलाएंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ 21 साल पुराने 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने शशिकला और जयललिता को 2015 में बरी कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। शशिकला के राजनीतिक भविष्य का फैसला मंगलवार सुबह 10:30 बजे होगा।
डेढ़ दशक पुराने इस मामले में हाई कोर्ट से शशिकला को राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और अमिताभ रॉय की खंडपीठ अगर हाई कोर्ट के फैसले को मान लेती है तो शशिकला को बड़ी राहत मिलेगी।
अगर फैसला उनके खिलाफ आया तो अंतरिम मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम से सत्ता छीनकर खुद तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने के उनके अरमानों पर पानी फिर सकता है।
अगले स्लाइड में पढ़ें -120 विधायकों की मौजदूगी में शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर क्या कुछ आरोप लगाए।