नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को केन्द्रीय बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। वह मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लेंगे। इसके साथ ही रिजर्व बैंक गवर्नर को लेकर लगाई जा रही अटकलें समाप्त हो गईं। पटेल रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर होंगे और गवर्नर बनने वाले आठवें डिप्टी गवर्नर होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 52 वर्षीय पटेल को तीन साल के लिए रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया है। पटेल डिप्टी गवर्नर के तौर पर रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति विभाग को देखते रहे हैं। उन्हें राजन के महंगाई के खिलाफ लड़ने वाले सैनिक के तौर पर जाना जाता है।
उर्जित पटेल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ कई अन्य संगठनों में काम कर चुके हैं। राजन के चार सितंबर को रिजर्व बैंक गवर्नर के पद से मुक्त होने पर वह केन्द्रीय बैंक के गवर्नर का कार्यभार संभालेंगे।
उर्जित पटेल उन कुछ लोगों में हैं जो कापरेरेट जगत में काम करने के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर बने हैं। मिंट स्ट्रीट के इस शीर्ष पद पर अब तक ज्यादातर आर्थिक संस्थानों के अर्थशास्त्री और नौकरशाह ही बैठते रहे हैं।
मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की पहचान सरकार की विभिन्न आर्थिक और यहां तक कि गैर-आर्थिक नीतियों की मुखर आलोचना करने वाले गवर्नर के तौर पर बनी है। हाल के महीनों में भाजपा सांसद सुब्रमणयम स्वामी सहित विभिन्न वर्गों से उन पर राजनीतिक हमले होते रहे हैं। ये हमले उनकी नीतियों को लेकर हुए हैं। आलोचकों का आरोप है कि राजन ने आर्थिक वृद्धि को नजरंदाज करते हुए केवल महंगाई नियंत्रण पर ही ध्यान दिया।
रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर 53 वर्षीय राजन उन कुछेक व्यक्तियों में होंगे, जिनका कार्यकाल सबसे कम रहा है। वह तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चार सितंबर को पदमुक्त होंगे। उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त होने पर उद्योग संगठन फिक्की ने उम्मीद जताई कि वह आरबीआई में जारी सुधारों की निरंतरता को बनाए रखेंगे।
पटेल को 11 जनवरी 2013 को रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था और इस साल जनवरी में उन्हें सेवाविस्तार दिया गया। उन्होंने 1990 में येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और 1986 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से एम.फिल किया था। वह 2009 से द ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन में एक अनिवासी वरिष्ठ फैलो रहे हैं।