नोटबंदी के बाद आज बीजेपी की पहली अग्निपरीक्षा, 5 राज्यों की 12 सीटों पर हो रहे उपचुनाव

0
बीजेपी

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद आज बीजेपी की जनता के बीच आज पहली अग्निपरीक्षा है। आज लोकसभा की चार, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव साथ ही तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है जिसमें केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नोटबंदी के फैसले की पहली चुनावी परीक्षा होगी। इन नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों के ज़हन में बीजेपी की कैसी तस्वीर बनी है।

कहां-कहां हो रही है वोटिंग 

– मध्य प्रदेश: शहडोल लोकसभा सीट और नेपानगर विधानसभा सीट।

– असम: लखीमपुर लोकसभा सीट और बैठलांगसो विधानसभा सीट।

-पुड्डुचेरी: नल्लीथोप्पे विधानसभा सीट।

– बंगाल: कूच बिहार और तमलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट।

इसे भी पढ़िए :  मिशन ‘संबंध’ के सहारे चीन को हिंद महासागर में घेरेगी भारतीय नौसेना

– तमिलनाडु: तंजावुर, अरावक्कूरिची और तिरुपर्रानकुंदरम विधानसभा सीट।

भोपाल के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा के लिए उपचुनाव शनिवार को हो रहे हैं। शहडोल में 17 और नेपानगर में 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। नतीजे 22 नवंबर को आएंगे। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि दोनों सुरक्षित सीटों पर काबिज रही बीजेपी के लिए यह उपचुनाव अहम हैं। यदि इनमें से किसी एक सीट पर भी बीजेपी हारती है तो यह समझा जाएगा कि नोटबंदी का ये फैसला आम लोगों को नहीं भाया है।

असम में लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र और बैठालांसो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।दोनों सीटों पर 8,21, 199 महिलाओं सहित 16,91,313 वोटर हैं। पहले लखीमपुर का प्रतिनिधित्व असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल करते थे। वह माजूली से मई में विधायक बने।

इसे भी पढ़िए :  इनसे मिलिए, नोटबंदी करने के लिए इसी शख्स ने दी थी सलाह

पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव कूच बिहार और तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इन तीनों सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। हालांकि, इससे पहले इस साल की शुरुआत में कांग्रेस और वाम मोर्चा ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों ने इस उपचुनाव में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है।

इन सभी सीटों के लिए मतगणना 22 नवंबर को होगी। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे है उनमें लोकसभा की लखीमपुर (असम), शहडोल (मध्यप्रदेश) और कूचबिहार तथा तमलुक (पश्चिम बंगाल) के अलावा असम, अरूणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पुदुचेरी में विधानसभा की आठ सीटें है।

इसे भी पढ़िए :  33 लाख कर्मचारियों के आए अच्छे दिन ! बढ़कर आएगी सैलरी, मिलेगा बोनस और बहुत कुछ....

गौरतलब है कि सर्वानंद सोनोवाल ने असम विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था, इस कारण लखीमपुर सीट रिक्त हो गयी। सोनोवाल फिलहाल असम के सीएम हैं। वहीं बीजेपी सांसद दलपत सिंह परास्ते के निधन के कारण मध्य प्रदेश की शहडोल सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सीट से टीएमसी सांसद रेणुका सिन्हा की मृत्यु होने के कारण सीट खाली हो गई है। तमलुक सीट से टीएमसी के सांसद सुवेन्दु अधिकारी, नंदीग्राम विधानसभा सीट से विधायक चुनकर मंत्री बन गए। इस कारण यहां उपचुनाव जरुरी हो गया।