करगिल में बारूदी सुरंग विस्फोट, 2 सैनिक शहीद

0

दिल्ली नियंत्रण रेखा के समीप करगिल सेक्टर में नियमित गश्ती के दौरान दो सैनिक बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए।

उधमपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने कहा, ‘‘ये सैनिक 29 जुलार्ठ को बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गए। ’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते गश्ती दल के नेता सूबेदार बसप्पा पाटिल और सिपाही हसानब खुदवंद जख्मी हो गए और यह जख्म उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

इसे भी पढ़िए :  खुले केदारनाथ के कपाट, सबसे पहले दर्शन और रुद्राभिषेक करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि लेह में सेना ने कर्नाटक के इन दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

गोस्वामी ने कहा, ‘‘बहादुर सैनिकों को 14 वीं कोर के सभी रैंकों द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों के पार्थिव शरीरों को उनके मूल स्थान ले जाया जा रहा है जहां उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ’’ सूबेदार पाटिल के परिवार में उनकी पत्नी एवं एक बेटी और एक बेटा है।

इसे भी पढ़िए :  2000 रुपये के नए नोट से जल जाता है बल्ब? देखिए वीडियो

गोस्वामी ने कहा, ‘‘सिपाही हसनाब के घर में उनकी मां, पिता, एक छोटी बहन और एक भाई है।’’