नोटबंदी को लेकर जहां अाम आदमी परेशान हो रहा है वही दूसरी और दिल्ली सीएम के अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुटकी लेते नजर आ रहे है कभी वह यह कहते है कि सालियों को जूता चुराई के पैसे लेने के लिए बैंक में जमा करानी होगी लिस्ट। वही दूसरी और इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, अगर प्रधानमंत्री साबित कर दें कि नोटबंदी से काला धन बाहर आया है तो मैं तालियां बजाने और उनके नाम की माला जपने को तैयार हूं। काले धन पर नरेंद्र मोदी के अटैक पर केजरीवाल ने इस इंटरव्यू में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अहंकार की वजह से नोटबंदी को लागू करने में हुई खामियों को वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, सच तो यह है कि वह इसे ठीक से हैंडल नहीं कर पा रहे हैं और पीएम अपनी जिद पर अड़े हुए हैं, अपने ईगो पर अड़े हुए हैं। अपनी जिद और ईगो में इन्होंने पूरे देश का भट्ठा बैठा दिया है। केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से इकनॉमी की हालत खराब हो गई है।