केजरीवाल का दावा कालाधन बाहर लाए तो लगाऊंगा मोदी के समर्थन में नारे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक बैंकों में जो पैसा डिपॉजिट किया गया है, वह टैक्सपेयर्स का पैसा है। यह वाइटमनी है। उन्होंने कहा, अगर सरकार यह साबित कर दे कि नोटबंदी से 50,000 करोड़ की भी ब्लैक मनी आई है तो मैं मोदी के लिए तालियां बजाऊंगा और सड़क पर खड़ा होकर मोदी…मोदी…मोदी चिल्लाऊंगा।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नोटबंदी बिजनसमैन के बैड लोन को बट्टे खाते में डालने की ‘साजिश’ है। केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से करप्शन खत्म करने और नकली नोटों पर रोक लगाने का दावा किया गया है, लेकिन अब 2,000 रुपये के नोट में रिश्वत ली जा रही है और नकली नोट भी नहीं पकड़े जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘दिल्ली-आगरा के बीच चलेगा पानी पर उतरने वाला जहाज व बसें’

दिल्ली के चीफ मिनिस्टर ने कहा, मोदी ने करप्ट लोगों की जिंदगी 2000 के नोट लाकर आसान कर दी है। अब उन्हें 1000 या 500 रुपये के नोट में काला धन जमा नहीं करना पड़ेगा। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को क्यों बैन किया गया? यह लाख टके का सवाल है। मोदी सरकार पहले 1.4 लाख करोड़ के बैड लोन बट्टे खाते में डाल चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  जब जेटली ने शायरी के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना...

केजरीवाल ने कहा कि अभी भी बिजनसमैन के 7 लाख करोड़ के बैड लोन बचे हुए हैं। सरकार नोटबंदी से 11-12 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट बैंकों में आने की उम्मीद कर रही है। इसका इस्तेमाल और बैड लोन को राइटऑफ करने में किया जाएगा। हाल ही में एसबीआई ने 63 अरबपतियों के 7000 करोड़ के कर्ज राइटऑफ किए थे। इनमें विजय माल्या को दिया गया कर्ज भी शामिल है। इससे मेरी बात सच साबित होती है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली से गायब सोनू बांग्लादेश में मिला, आज होगी घर वापसी

उन्होंने कहा,‘उन्हें कहने दीजिए कि 2000 के जो नोट अभी तक आए हैं, उनके साथ 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट भी दो महीने तक वैध रहेंगे। उसके बाद नोटबंदी की स्कीम को सही तरीके से लागू किया जाएगा क्योंकि पूरी दुनिया देख रही है कि इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया है। तब लोग प्रधानमंत्री को शायद माफ कर दें।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse