पिछले कुछ सालों में कटते जंगल और अंधाधुंध तस्करी और शिकार से वन्य प्राणियों की संख्या कम होती जा रही है जिससे इनके विलुप्त होने तक का खतरा छा गया है। ऐसे में एक खुशखबरी है, दिल्ली के बुराड़ी में स्थित यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क में सोमवार रात को तेंदुआ देखा गया।
पार्क के इंचार्ज डॉ फैयाज कुदसर ने बताया कि पार्क के दूसरे फेज में एक हफ्ते से बिल्ली की प्रजाति के एक जानवर के पैरों के निशान मिल रहे थे। इसके बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस की सहायता से पग मार्क (पैरों के निशान) लिए गए। इससे यह पुष्टि हुई कि यह नया मेहमान तेंदुआ है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात पार्क का निरीक्षण किया जा रहा था, उसी समय टीम के वाहन के सामने तेंदुआ बैठ गया। यह नर तेंदुआ करीब तीन साल का है और शारीरिक रूप से स्वस्थ है। डॉ कुदसर ने बताया कि 30-35 साल के बाद दिल्ली में तेंदुआ दिखा है। यह तेंदुआ दौ सौ किलोमीटर दूर हरियाणा के कलेसर राष्ट्रीय पार्क से यहां यमुना नदी के किनारे से होते हुए आया है।
डॉ कुदसर ने बताया कि 25 लोगों की टीम दिन रात तेंदुए की निगरानी कर रही है। उसकी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कहीं लोग डर की वजह से उसे नुकसान नहीं पहुंचा दें इसलिए चौकसी बरती जा रही है।