500 के नोट पर सवाल, दिल्ली में सामने आई ये गड़बड़ी, आप भी रहिए होशियार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आरबीआई ने भी साफ किया था कि जो नोट रंग छोड़ रहे हैं वो असली हैं और सिर्फ 2 हजार का नोट रंग नहीं छोड़ता 100 रुपए का नोट भी रंग छोड़ता है। दरअसल भारत सही दुनिया भर के देशों में नोटों की छपाई के लिए intaglio स्याही का इस्तेमाल होता है।

इसे भी पढ़िए :  यदि इन शर्तों को पूरा नहीं किया है तो बंद हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

भारत में ऊंची कीमत वाले 500 और दो हजार के नोटों में कुछ हिस्सा उभरा हुआ होता है और उसकी वजह है intaglio स्याही। अगप नोट के उभरे हुए हिस्से को टिश्यू पेपर पर रगड़ें तो रंग उतरते हुए नजर आते हैं। ऐसा अमरिका के डॉलर में भी होता है। इसलिए नोटों के रंग उतरने से घबराने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  'नीतीश कुमार और अमित शाह की नहीं हुई मुलाकात': मोदी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse