3- जन धन खातों का गलत इस्तेमाल
जन धन खातों का गलत इस्तेमाल तो पूरे देश में हुआ है। कितनी हैरत की बात है कि हर बैंक में कम-से-कम 10 से 15 प्रतिशत जन धन खातों का इस्तेमाल काले धन को सफेद करने में हुआ। जिन बैंकरों ने इस काली करतूत को अंजाम दिया है, वो अब सीबीआई के निशाने पर हैं।
कैसे किया?
एक नैशनलाइज्ड बैंक के विजयनगर शाखा के एक जन धन अकाउंट में 8 नवंबर से पहले महज 500 रुपये जमा थे, जिसमें 2 लाख रुपये आ गए। जब खाताधारक पैसे निकालने के लिए बैंक आया तो उसे लौटा दिया गया।
उदाहरण
जन धन खाता संख्या 3370263079 में 13 नवंबर को 2 लाख 30 हजार रुपये जमा हुए। उसी दिन पूरा पैसा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बासवगुंड़ी ब्रांच में ओंकार परिमल मंदिर के खातें में ट्रांसफर हो गया।
अगले पेज पर पढ़िए- डिमांड ड्राफ़्ट के जरिए हेराफेरी































































