नई दिल्ली : संसद में नोटबंदी और गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू पर कथित घोटाले के आरोपों में घिरी सरकार ने कांग्रेस पर आगस्ता वेस्टलैंड डील घोटाले के मुद्दे को उठाकर पलटवार किया है। गुरुवार को लोकसभा में अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाले का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है। अनंत कुमार की ओर से इस मुद्दे को उठाते ही कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। इस मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गई। वहीं, राज्यसभा भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
हाल ही में एक टीवी चैनल ने आगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की डायरी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में देश के एक ताकतवर राजनीतिक परिवार को 1.6 करोड़ यूरो यानी करीब 113 करोड़ रुपये की घूस दिए जाने का खुलासा किया था। रिपोर्ट में मिशेल की डायरी के हवाले से कहा गया है कि आगस्ता वेस्टलैंड डील कराने के लिए बिचौलियों के पास 5 करोड़ 20 लाख यूरो का बजट था। बिचौलिये की डायरी से साफ है कि उसने कंपनी को डील कराने का भरोसा दिया था।
Sonia Gandhi ji has no role in it; Driving force behind this procurement was IAF: Former Defence minister A K Antony on #AgustaWestland case pic.twitter.com/WRIdRpFFGs
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
अगले पेज पर पढ़िए- किस अधिकारी को कितनी मिली घूस