नोटबंदी जैसे क्रांतिकारी कदमों में शुरू में कुछ उतार चढ़ाव आते हैं: नायडू

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नए नोटों की आपूर्ति की किसी तरह की कमी पर ध्यान देने पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार(15 नवंबर) को कहा कि नोटबंदी जैसे क्रांतिकारी या परिवर्तनोन्मुखी कदमों में शुरू में कुछ उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन यह दीर्घकालीन फायदा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

वेंकैया ने कहा कि बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय को पूर्ण गोपनीयता के साथ लागू किया जाना चाहिए, अन्यथा गलत तरीके से धन कमाने वाले लोग इसका फायदा उठा लेंगे।

उन्होंने कहा कि समानांतर अर्थव्यवस्था को समाप्त किए जाने की जरूरत है। हमारा पड़ोसी (पाकिस्तान) आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है, उन्हें उकसा रहा है, वित्त पोषण और प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' की खिलाफत पर अर्णब गोस्वामी को मिली ट्विटर पर गाली

नायडू ने कहा कि भारत में 20 लाख करोड़ रुपये के फर्जी नोट हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर बना रहा है। इसके साथ ही हथियारों के डीलर और तस्कर भी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कदम से माओवादियों के अभियान पर भी लगाम लगेगी, क्योंकि वे कालेधन पर निर्भर हैं।

इसे भी पढ़िए :  भावुक हुए वेंकैया नायडू, कहा पार्टी ने मां की तरह संभाला