‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार, दो दिन में ‘आप’ के दूसरे विधायक की गिरफ्तारी, पढ़िए क्यों ?

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

साले की पत्नी के यौन उत्पीड़न की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। खान दो दिन पहले ही अपनी समर्थक महिलाओं के साथ जुलूस की शक्ल में पोस्टर लेकर जामिया नगर थाना गिरफ्तारी देने के लिए थाने पहुंचे थे। तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। तीन महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। विधायक छेड़छाड़ व आपराधिक तौर पर डराने-धमकाने के एक अन्य मामले में जमानत पर हैं।दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आरपी उपाध्याय ने कहा कि खान को दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया। दोपहर सवा दो बजे उन्हें यौन उत्पीड़न व आपराधिक भय प्रदर्शन के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद खान को साकेत अदालत ले जाया गया जहां से उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। खान के साले की पत्नी की शिकायत पर जामिया नगर थाने में विधायक और महिला के पति के खिलाफ आइपीसी की धाराओं-354 ए (यौन उत्पीड़न), 506 (आपराधिक तौर पर डराने-धमकाने), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव का इस्तेमाल या कृत्य), 120बी (आपराधिक साजिश) और 498ए (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता करने) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  काला धन मामले में मीट कारोबारी मोइन कुरैशी गिरफ्तार
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse