सेना ने लश्कर के कश्मीर चीफ आतंकी अबु दुजाना को घेरा, गिरफ्तारी बेहद नजदीक

0
अबु दुजाना

लश्कर -ए-तैयबा का कश्मीर चीफ अबु दुजाना बुधवार शाम सुक्षाबलों के घेरे में आ गया। 8 लाख रुपए के इनामी दुजाना के देर रात एनकाउंटर में मारे जाने की चर्चा थी। हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक दुजाना की गतिविधियां एक-दो दिन से दक्षिण कश्मीर में नजर आ रहीं थी लोगों को उसके पास खड़े होकर नारे लगाते देखा गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि अबु दुजाना की मौजूदगी के बारे में उन्हें कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। खुफिया इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को कुलगाम से सटे अंजवाल गांव में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, सहारा ने दिए मोदी जी को करोड़ो रूपये

इसी बीच, दोपहर बाद दुजाना की कुछ साथियों के साथ मौजूदगी की सूचना के बाद हुसैनपोरा-अरवनी में घेराबंदी की गई। अधिकारिक तौर पर अभी हुसैनपोरा-अरवनी में अबु के फंसे या मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। एनकाउंटर के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल में कौन है सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

पिछले महीने कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था। कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई थी।

इसे भी पढ़िए :  जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद का 'जहरीला' कबूलनामा- 'कश्मीर में लश्कर ने भड़काई थी हिंसा'