दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एसीबी का छापा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भर्ती के एक शिकायत के आधार पर दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छापा मारा है। आरोप है कि महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कई लोगों को नियम को नजरअंदाज कर नौकरी और मोटी सैलरी दी। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की चेतावनी, कहा- आचार संहिता के उल्लंघन पर चुप नहीं बैठेंगे

गौरतलब है कि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर भर्तियों में भाई-भतीजा वाद का आरोप लगाया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही महिला आयोग में आधा दर्जन नियुक्तियां हुई है।

इसे भी पढ़िए :  साक्षी, सिंधू सहित 4 खिलाड़ियों को एक साथ मिलेगा खेल रत्न, बदले जाएंगे नियम

सूत्रों के मुताबिक एसीबी को प्रारंभिक जांच में इस शिकायत में दम नजर आया लिहाजा कुछ दस्तावेजों की तलाश में ये छापेमारी हुई है। आपको बता दें कि आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालिवाल आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह कांग्रेस की नेता हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस अमेरिकी नागरिक के पास से मिले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 29,288 वीडियो और तस्वीरें