कश्मीर मसले सरकार और ऑल पार्टी डेलीगेशन की बैठक कल, हुर्रियत से बात करने के पक्ष में JDU, NCP

0
कश्मीर

कश्मीर में अमन-चैन के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलीगेशन 4 सितंबर को श्रीनगर जाने वाला है। इसके पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शनिवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। वहीं, जेडीयू नेता शरद यादव का कहना है कि कश्मीर मसले पर ऑल पार्टी डेलीगेशन को हुर्रियत सहित तमाम स्टेक होल्डर्स से बात करनी चाहिए। साथ ही शरद यादव ने यह भी कहा कि सरकार ने डेलीगेशन में जाने वाले पार्टी के नेताओं की बैठक आमंत्रित की है। इसमें वे कश्मीर को लेकर ब्रीफिंग भी देंगे।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी ‘नियमित’ जांच के लिए गंगा राम अस्पताल गयीं

इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और जितेंद्र सिंह, जदयू नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा, राकांपा के तारिक अनवर, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, तथा तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में शिवसेना के संजय राउत और आनंदराव अडसुल, तेदेपा के थोटा नरसिम्हन, शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा, भाजपा के दिलीप तिर्की, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल, मुस्लिम लीग के ई अहमद और टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी शामिल हैं। इनके अलावा आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, अन्नाद्रमुक के पी वेणुगोपाल, द्रमुक के तिरूचि शिवा, वाईएसआर कांग्रेस के वाई बी सुब्बा, राजद के जयप्रकाश यादव, आप के धर्मवीर गांधी तथा रालोद के दुष्यंत चौटाला, गुलाम नबी आजाद के साथ साथ मल्लिकाजरुन खड़गे भी दल में शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के इस कद्दावर नेता का दावा, देश का प्रधानमंत्री बना दो हफ्ते भर में दोनों कश्‍मीर को एक कर दूंगा