न कांग्रेस के न ‘आप’ के हुए सिद्धू, पंजाब के लिए बनाया नया मोर्चा

0
सिद्धू

अपने इस्तीफे की घोषणा कर सबको चौंकाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने अब एक नई गुगली फेंकी है। आप में जाने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी लेकिन सिद्धू ने सबको झटका देते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव लिए नया मोर्चा बनाया है। सिद्धू ने इस नए मोर्चे का नाम ‘आवाज-ए-पंजाब’ रखा है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने इस बात की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों के लिए राहत की खबर, जल्द ही होगा इनका अपना पिन कोड

सिद्धू ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह के साथ मिलकर पंजाब में ‘आवाज-ए-पंजाब’ नाम से यह नया फ्रंट बनाया है। परगट सिंह ने एक फोटो शेयर कर पंजाब में इस नए फ्रंट की जानकारी दी है।

इस फ्रंट में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविंदर सिंह बैंस भी शामिल हैं। परगट और बैंस भाइयों के भी शुरुआत में आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा थी।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी हुए येदियुरप्पा, 40 करोड़ रिश्वत मामले में CBI ने दी क्लीन चिट

सूत्रों का कहना है कि वे पिछले अगस्त से ही पार्टी के संपर्क में थे, पर आम आदमी पार्टी के एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट न देने वाला नियम उनके पार्टी में आने के आड़े आ रहा था। इस वजह से वह पार्टी में नहीं आ सके।

इसे भी पढ़िए :  बत्ती लगी गाड़ी में घूम रहे हैं इमाम, कहा - बीजेपी वालों की होगी पिटाई

सिद्धू का यह नया मोर्चा पंजाब में अंदरूनी कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी के लिए नई चुनौती साबित हो सकती है। बता दें कि सिद्धू के पहले आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा थी, लेकिन अब वह पंजाब में केजरीवाल को टक्कर देते दिखाई दे सकते हैं।