प्रवासी भारतीयों से बोले PM मोदी- हम खून का रिश्ता देखते हैं, पासपोर्ट का कलर नहीं

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार(8 जनवरी) को 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम पासपोर्ट का कलर नहीं देखते हैं, खून का रिश्ता देखते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश की विकास यात्रा में सहयात्री हैं। प्रवासी भारतीय जहां भी रहते हैं, उसे ही कर्मभूमि मानते हैं और वहां विकास के काम में योगदान देते हैं। प्रवासी भारतीयों ने देश की अर्थव्यवस्था में अमूल्य योगदान दिया है। हम प्रतिभा पलायन को प्रतिभा वापसी में बदलना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पुणे की बेकरी में लगी आग, 6 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

इस मौके पर उन्होंने प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा से लेकर ‘ब्रेन-ड्रेन’ को ‘ब्रेन-गेन’ में बदलने और ब्लैक मनी जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आपके सपने हमारे सपने हैं और 21वीं सदी भारत की सदी है।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी, माफ हुआ 5 लाख तक के लोन पर ब्याज

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों में भारतीयों को केवल संख्या की वजह से नहीं बल्कि उनके योगदान के लिए जाना जाता है और इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। पीएम ने कहा कि मेरी सरकार और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए विदेशों में रह रहे भारतीय समुदाय की सहभागिता प्राथमिकता रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में ममता का विरोध प्रदर्शन, सपा ने भी दिया साथ

पीएम मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम और सक्रियता की तारीफ की। उन्होंने यमन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाए जाने के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन की भी तारीफ की।