नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर 16 आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। राष्ट्रीय मनावाधिकार आयोग ने बलात्कार, यौन और शारीरिक हमले को लेकर राज्य सरकार को नोटिस भेजा है और कहा है कि इसके लिए राज्य सरकार परोक्ष रूप से जिम्मेदार है।
आयोग की तरफ से की जा रही जांच के लिए 20 अन्य उन महिलाओं के बयान दर्ज किए जाने हैं, जिनके साथ पुलिसकर्मियों ने रेप करने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बीजापुर जिले के पेगदापल्ली, चिन्नागेलुर, पेद्दागेलुर, गुंडम और बर्गीचेरू गांवों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा कई आदिवासी महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी हुआ। शनिवार(7 जनवरी) को एनएचआरसी की तरफ से नवंबर 2015 में बस्तर में हुए आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें