अलकायदा ने दी हमले की धमकी, निशाने पर हैं यो लोग

0
अलकायदा
फाइल फोटो

आंतकी संगठन अलकायदा ने सरकार और भारतीय सेना को धमकी दी है कि कश्मीरियों और मुस्लिमों की जान लेने वाले उनका अगला निशाना होंगे। आतंकी संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह भारत में हिन्दूवादी संगठन, जिन्होंने जबरन मुस्लिमों का धर्मांतरण कराया, उनकी हत्या की और मस्जिदों को गिरवाने का काम किया, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

अलकायदा ने कहा कि उनके निशाना पर सेना के जवान नहीं बल्कि सेना के उच्च अधिकारी रहेंगे। बयान में कहा गया है कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ हमारे कश्मीरी भाईयों के खून से रंगे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इस संबंध में अलकायदा की ओर से दस्तावेज जारी किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू युवा वाहिनी को लेकर संघ ने योगी आदित्यनाथ को दिया कड़ा संदेश, पढ़िए-क्या है?

कुख्यात आतंकी संगठन ने कहा है कि भारत उसका पहला निशाना होगा। उसके बाद अमेरिका और इजरायल को भी सबक सिखाया जाएगा। बयान में यह भी कहा गया है कि आम हिन्दूओं, बौद्ध और अन्य किसी धर्म में आस्था रखने वालों को निशाना बनाना उनका मकसद नहीं है। उनका निशाना सेना के वही लोग होंगे जिन्होंने मुस्लिमों को दबाने का काम किया है।

इसे भी पढ़िए :  ATM की लाइन में लगे फौजी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा कि हो गया बवाल

इस धमकी के बाद खूफिया एजंसियां और सतर्क हो गई हैं क्योंकि अलकायदा भारत में बड़ा आतंकी हमला करा सकता है। हाल ही में कश्मीरी युवकों ने डीसीपी मोहम्मद अयूब की हत्या किए जाने के बाद से सेना घाटी में पहले से ज्यादा सक्रिय हुई है। सूत्रों के अनुसार अलकायदा का सबसे बड़ा मिशन आज के समय में भारत को नुकसान पहुंचाना है।

संगठन की ओर से कहा गया है कि भारत मुस्लिमों का उत्पीड़न कर रहा है, खास तौर पर कश्मीर में मुस्लिम विरोधी कट्टरता को बढ़ाया दिया जा रहा है। ऐसा करके भारत खुद को अमेरिका, रूस और इजरायल के साथ खड़ा करना चाहता है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार इस्लामिक भारत के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। भारत में हजारों साल से इस्लाम का राज रहा है और हमारे मकसद है कि इसे पूरे सम्मान के साथ इस्लामिक झंडे तले लाया जाए।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने दी पाक को चेतावनी, कहा ‘अब अगर गोलीबारी की तो हमारी सेना गोलियां नहीं गिनेंगी'