‘अमित शाह ने काले धन से खरीदी संपत्ति’

0
अमित शाह

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र सरकार की नोटबंदी की घोषणा को बड़ा घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा ने नोटबंदी की घोषणा से पहले देशभर में अरबों रुपए की संपत्ति खरीदी है। जिससे ये साफ होता है कि काले धन में बीजेपी का भी हिस्सा है। रणदीप ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री ने गोपनीयता का हवाला देकर नोटबंदी के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन अमित शाह से ये गुप्त जानकारी जरूर साझा की थी। इसलिए अब प्रधानमंत्री संसद आने से भी घबरा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘BJP को आजादी का मोल नहीं पता’

सुरजेवाला ने कहा, नोटबंदी की घोषणा के ठीक पहले बीजेपी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अरबों की जमीनें खरीदीं है। अकेले बिहार में पार्टी ने अगस्त महीने के बाद से लेकर नवंबर महीने के पहले हफ्ते तक करोड़ों रुपये की जमीनें अलग-अलग जिलों में खरीदीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने नोटबंदी से ठीक पहले बिहार और देश के अलग-अलग कोनों में करोड़ो और अरबों की संपत्ति कैश और चेक के माध्यम से खरीदी है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कैसे बच्चों के भविष्य के साथ खेलती है NCERT की पुस्तकें?

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हम मांग करते है कि अमित शाह और प्रधानमंत्री इस बात का जवाब दें ये पैसा कहां से आया था और ये खरीद नोचबंदी से कुछ समय पहले होने को क्या माना जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय इकाइयों के खाते, लेनदेन का पिछले 1 साल का हिसाब सार्वजनिक किया जाए तो काले धन से लड़ने का ढोंग करने वाले मोदी जी और भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश इस समय परेशान है और अब मोदी जी को भाषणबाजी का काम छोड़कर देश के सामने सच्चाई को बयान करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  समान नागरिक संहिता के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करेगी IUML

साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘जमीन सौदे के लिए 8 नवंबर के आस पास रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ। उन्होंने ट्‍वीट के साथ संपत्ति खरीदी के कुछ दस्तावेज भी शेयर किये है।