उन्होंने कहा, ‘वे लोग ही इस मुद्दे को राजनीतिक तूल दे रहे हैं, जिनसे बर्दाशत नहीं हो रहा है कि पीएम के जोर-शोर के प्रयासों से देश तरक्की कर रहा है। अब जब कोई किसी मुद्दे को राजनीतिक तूल देता है, तो दूसरे पक्ष के लोगों को भी हक बनता है कि वे इस मुद्दे पर अपने मन की बात करें।’ उन्होंने कहा, ‘इन लोगों से अपनी सिलसिलेवार चुनावी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है। दरअसल ये लोग जिन मुद्दों को लेकर लड़ते हैं, जनता ने उन मुद्दों का तिरस्कार कर दिया है। बार-बार नजर आने वाले ये चेहरे अब हास्यास्पद हो गये हैं।’
खेर ने किसी व्यक्ति का नाम लिये बगैर कहा, ‘अवॉर्ड वापसी गिरोह और असहिष्णु गिरोह के ये लोग नए नारे और नये मुद्दे लेकर आये दिन मैदान में कूद पड़ते हैं। जो व्यक्ति देशभक्ति की बात करता है, उसे ये लोग दक्षिणपंथी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा करार दे देते हैं ताकि वह रक्षात्मक रवैया अपना ले।’