लखनऊ : बीजेपी ने चुनाव आयोग को खत लिख कर बुर्का पहनी मतदाताओं की जांच की मांग की है । बीजेपी ने शक जताया है कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं। बुर्का पहने महिलाओं की जांच के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा है कि हर बूथ पर बुर्के में आने वाली महिलाओें की जांच करके ही वोट देने दिया जाए, जिससे फर्जी वोटों पर लगाम लग सके। बीजेपी की तरफ से जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि प्रत्येक बूथ पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाए जिससे फर्जी वोटर्स पर रोक लग सके।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर को भेजी शिकायत में कहा गया कि विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला वोटर्स बुर्का पहनकर मतदान करने आती हैं। उनकी सही पहचान करने के लिए एडीशनल महिला पुलिस कर्मी तैनात करना जरूरी है। जिससे ऐसे वोटर्स के पहचान पत्र की ठीक ढंग से जांच हो सके और फर्जी मतदान पर रोक लगाया जा सके।
अगले पेज पर पढ़िए – कांग्रेस और सपा का इस मामले पर क्या कहना है