कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है जिसके चलते अब बीजेपी ये सब हतखंडे अपना रहे है। बीजेपी को पांचवें फेज की वोटिंग तक ये बातें क्यों नहीं याद आईं? इससे साफ जाहिर है कि उसको अपनी हार का पता पहले ही चल चुका है।
सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, “इस ओछी हरकत से बीजेपी की मानसिकता का पता लगाया जा सकता है। जब चुनाव आयोग द्वारा हर किसी को पर्ची दी जाती है वोट डालने के लिए तो ऐसे में फर्जी मतदाताओं के होने का सवाल ही नहीं उठता है।भाजपा के लोगों को आदत है पर्दे के अंदर झांकने की, इनके प्रधानमंत्री बाथरूम तक को नहीं छोड़ते हैं, तो अब पूरी पार्टी की क्या स्थिति होगी समझ सकते हैं। ये इनकी हताशा का प्रतीक है, ये साम्प्रदायिक तौर पर ही एक ही धर्म विशेष को टारगेट कर रहे हैं”
एसीईओ (एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर) पीके पांडेय ने कहा, “बीजेपी की तरफ से ऐसा लेटर मिला है, जिसमें एडिशनल महिला पुलिस बल की मांग की गई है। साथ ही बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए भी कहा गया है। हमने वो लेटर सीईओ को भेज दिया है।