नोटबंदी: मनमोहन सिंह पर जेटली का पलटवार, कहा- सबसे अधिक ब्लैक मनी आपके राज में पैदा हुआ

0
नोटबंदी
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आज (24 नवंबर) संसद में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी की आलोचना करने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन पर चुटकी ली और कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वह(मनमोहन सिंह) इससे अप्रसन्न हैं, क्योंकि अधिकांश कालाधन उनके शासनकाल में ही पैदा हुआ था। साथ ही जेटली ने कहा कि नोटबंदी के निर्णय से आम जनता खुश है, लेकिन विपक्ष परेशान है।

इसे भी पढ़िए :  मुझसे सौ गुणा ज्यादा दोषी हैं पीएम, उन्हें भी तलब करे लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पैनल- मान

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज ससंद में कहा कि नोटबंदी से जीडीपी वृद्धि में 2 प्रतिशत गिरावट आएगी और उनके द्वारा नोटबंदी के प्रबंधन को ‘सबसे बड़ी विफलता’ बताए जाने पर जेटली ने कड़े शब्दों में पलटवार करते हुए कहा कि यह निराशाजनक है कि हमें उन लोगों से इस बारे में सुनना पड़ रहा है, जिनकी सरकार के दौरान सबसे ज्यादा काला धन पैदा हुआ, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और घोटाले सामने आए।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, गोलीबारी में एक BSF जवान जख्मी

पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए जेटली ने आरोप लगाया कि सबसे अधिक कालाधन 2004 से 2014 के दौरान पैदा हुआ और यह समय 2जी और कोयला घोटाले जैसे विभिन्न घोटालों से भरा हुआ था।

वित्त मंत्रि ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दल गुरुवार(24 नवंबर) सुबह उस समय भौंचक्के रह गए थे, जब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक की गई नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद में बोलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दलित उत्पीड़न मामले पर राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा

नोटबंदी के फैसले को देशहित में उठाया गया कदम करार देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सही कदम उठाया है और इसे सही ढंग से लागू कर रही है तथा इसका बचाव करेगी। उन्होंने कुछ विपक्षी दलों की जेपीसी जांच की मांग को भी खारिज कर दिया।