केजरीवाल ने कहा रम्या पर देशद्रोह का केस, तो मोदी पर क्यों नहीं

0
केजरीवाल

रम्या मामले को लेकर कांग्रेस के बाद अब केजरीवाल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना। केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री का ट्विट को रीट्विट किया जिसमें प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर के दौरे में उनके आतिथ्य के लिए शुक्रिया अदा किया था।

और साथ ही ट्विट करते हुए लिखा कि अगर पाकिस्तान की तारीफ करने पर राम्या के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होता है, तो प्रधानमंत्री की पाक यात्रा और आईएसआई को हिंदुस्तान बुलाने पर क्यों नहीं?

आपको बता दे, इस सब की शुरूआत तब हुई जब पिछले दिनों राम्या ने पाकिस्तान की तारीफ कर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाक के नरक वाले बयान को गलत बताया था।

इसे भी पढ़िए :  CM ने 'कुनबे की कलह' पर किए कई बड़े खुलासे, वीडियो में सुनिए अखिलेश की आपबीती