नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता के ‘हनीट्रैप’ के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला ने कथित तौर पर बीजेपी नेता के.सी.पटेल को फंसाया और साथ ही उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हमने भाजपा सांसद को अपने झांसे में लेने वाली महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।” महिला को दिल्ली से सटे इंदिरापुरम स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया।