अमित शाह बोले- MCD की जीत दिल्ली में सरकार बनाने की नींव, बहानेबाजों को मत दो मौका

0
अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के नये बीजेपी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है। इस जीत से बीजेपी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें दिल्ली में पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत मिली है। अमित शाह बोले कि ये जीत ईवीएम के कारण नहीं बल्कि बूथ कार्यकर्ता की मेहनत के कारण मिली है।

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को यह जीत बहानेबाजी के खिलाफ मिली है, नकारात्मक राजनीति के खिलाफ जीत मिली है। अमित शाह बोले कि हारे हुए प्रत्याशी आगे भी कार्यकर्ताओं की तरह काम करें, जीते और हारे हुए उम्मीदवारों में कोई भी भेदभाव नहीं होगा।

शाह ने कहा कि जनता को अपेक्षा थी कि बस हमें कोई बोलने वाला प्रधानमंत्री मिल जाए, पहले मौन पीएम से परेशान थी जनता। शाह बोले कि पीएम मोदी 20 घंटे तक काम करते हैं, और अपनी टीम को भी काम करवाते हैं। पीएम मोदी चलते दौड़ते नहीं बल्कि छलांग लगाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल सरकार की खुली पोल, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

अमित शाह बोले कि जीत के बाद हमें और भी विनम्र होने की जरूरत है। बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है, हमारे सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किये। अमित शाह ने कहा कि पीएम ने अपने पहले ही भाषण में साफ कर दिया था कि ये सरकार गरीबों के लिए काम करेगी।

अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भले ही ईवीएम की विजय बताये, लेकिन इस जीत का सच्चा कारण हमारे बूथ अध्यक्ष की मेहनत है। बहुत समय के बाद दिल्ली बीजेपी में पूरा जोश दिखा है, यहां के कारण ही हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। यहां का चुनाव मतलब देश का चुनाव होता है। क्योंकि यहां पर पूरे देश के लोग रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘नजीब की मां को पीटा, बहुत हाय लगेगी, युवाओं से पंगा न लो मोदी जी’

अपने संबोधन में शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2 करोड़ महिलाओं को चूल्हा दिया, लेकिन केवल एमसीडी में जीत ही लक्ष्य नहीं है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री से सभी का संवाद आसान हुआ। नये पार्षदों की काफी जिम्मेदारी है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए आपको दिल्ली को आगे बढ़ाना है। दिल्ली को मॉडल कैपिटल के रूप में पेश करना होगा। दिल्ली को विवादमुक्त करना चाहिए, साथ ही यहां के शासन में पारदर्शिता आनी चाहिए।

शाह ने कहा कि नकारात्मक राजनीति के बीच में भी आशा का दीपक जला है, ये कोई साधारण जनादेश नहीं है। अमित शाह ने कहा कि ये विजय पार्षदों के जीवन में बदलाव के लिए नहीं है बल्कि दिल्ली वालों के जीवन में बदलाव के लिए है। मैंने सिर्फ एमसीडी चुनाव के दो ही कार्यक्रम में भाग लिया, एक पंचपरमेश्वर कार्यक्रम में भाग लिया था, और आज धन्यवाद कार्यक्रम में भाग लिया है।

इसे भी पढ़िए :  बेकार नहीं जाएगी शहीदों की कुर्बानी, आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी सरकार-अमित शाह

बीजेपी के इस जश्न के अलावा केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू सभी पार्षदों को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बात करेंगे। इसके अलावा आने वाली 5 और 6 मई को भी वैंकेया नायडू सभी पार्षदों को गवर्नेंस के टिप्स देंगे। नायडू पार्षदों को बताएंगे कि किस तरह सभी फंड का इस्तेमाल करना है, और स्वच्छ भारत मिशन को किस तरह लागू करना है।

आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली थी। तो वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी, कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी। बीजेपी ने इस बार सभी टिकट नये प्रत्याशियों को दिये थे।