खराब खाने की शिकायत करने वाला तेजबहादुर बीएसएफ़ से बर्खास्त

0
खराब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसएफ ने माना कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत करके फोर्स की छवि खराब करने की कोशिश की। कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में यह बात सामने आई कि जिन भी जवानों से पूछताछ की गई, उनमें से किसी ने भी खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की। तेज बहादुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बाद में तेज बहादुर ने एक अन्य वीडियो पोस्ट करके उत्पीड़न किए जाने का आरोप भी लगाया था। बीएसएफ ने उसके सभी आरोपों को गलत पाया है।

इसे भी पढ़िए :  निशानेबाज़ हिना सिद्धू के फैसले को ईरान में भी मिली सराहाना, सोशल मीडिया पर भी समर्थन

तेज बहादुर के परिवार ने आरोप लगाया था कि जवान को धमकाया जा रहा है और उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है। तेज बहादुर का विडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना का ब्यौरा मांगा था। तेज बहादुर के खिलाफ अनुशासनहीनता सहित कई आरोपों की जांच चल रही थी। उसकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका भी खारिज कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर का 3 सितंबर को दौरा करने वाली सर्वदलीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं राजनाथ

अगले पेज पर पढ़िए- क्या था इस वीडियों में

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse