जिन लोगों ने योजना का लाभ नहीं उठाया और उनके पास कालाधान है तो उनपर करीब 60 पर्सेंट की दर से टैक्स लगाया जा सकता है। विदेशों में कालाधन रखने वालों ने इस डर से पिछले साल टैक्स का भुगतान किया था। सूत्रों ने कहा कि सरकार खासकर जनधन खातों में बेनामी जमा को खत्म करने को लेकर गंभीर है।
सूत्रों ने कहा कि सरकार चाहती है कि 500 और 1,000 रुपये के सभी नोट बैंकों में जमा किए जाएं और लोग उसे जुर्माने की डर से जलाएं या नष्ट नहीं करें। उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूर्व में आगाह किया था कि नोटबंदी के बाद 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा पर कर के साथ 200 पर्सेंट जुर्माना लगाया जाएगा। यह कर और जुर्माना उस स्थिति में लगेगा जब नकद आय से अधिक होगा।
सूत्रों के अनुसार सरकार जन धन खातों में जमा बेनामी जमा पर शिंकजा कसने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार सोना रखने की सीमा भी निर्धारित कर सकती है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि कैबिनेट बैठक में सोना जमा करने के बारे में कोई चर्चा हुई या नहीं।































































