नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। सिसोदिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं का आरोप है।
इसके अलावा सीबीआई ने केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री सतेंद्र जैन पर भी शिकंजा कस दिया है। उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट का सलाहकार बनाए जाने के एक मामले में एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है। सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूँ। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो CBI का गेम शुरू कर दिया? https://t.co/vd3aNCHuu2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2017
सीबीआई जांच शुरू होने पर मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर गुस्सा निकलाते हुए लिखा, ‘स्वागत है मोदी जी! आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूँगा। देखते हैं कितना ज़ोर है आपके बाजुए कातिल में।
स्वागत है मोदी जी! आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूँगा। देखते हैं कितना ज़ोर है आपके बाजुए कातिल में। https://t.co/EZmXUR9p9c
— Manish Sisodia (@msisodia) January 18, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिसोदिया पर आरोप है कि दिल्ली की एक बड़ी पब्लिक रिलेशन कंपनी को कॉन्ट्रैंक्ट दिया, गया ताकि वो मुख्यमंत्री के प्रोग्राम ‘टॉक टू एके’ को हिट बना सके। सीबीआई की मानें तो दिल्ली सरकार ने अपने प्रधान सचिव की भी नहीं सुनी और 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।