केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही हैं। जिसके तहत अब CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम अगले साल से फरवरी में होंगे। ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है, जिससे एग्जाम की कॉपियों को जांचने का पर्याप्त समय बोर्ड को मिल सके।
आप को बता दें कि सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने कहा कि इस कदम से रिजल्ट भी जल्दी घोषित किया जा सकेगा। अभी रिजल्ट जारी करने में मई के चौथे सप्ताह तक डेट खिंच जाती है, चतुर्वेदी ने टीओआई से कहा, ‘हमारी योजना है कि अगले से एग्जाम 15 फरवरी तक आरंभ कर दिए जाएं और ये एक माह के भीतर ही ले लिए जाएं।’
जैसा कि आप सभी को पता है कि अप्रैल माह के अंत से छुट्टियां आरंभ हो जाती हैं और ऐसे में कॉपी जांचने के लिए टीचर्स नहीं मिल पाते हैं। इसलिए मार्च मध्य से कॉपी जांचने का काम आरंभ हो तो बोर्ड को काफी मदद मिलेगी। वरना अप्रैल माह में स्कूल हमें टेंपरेरी, एड हॉक और नए अपाइंट टीचर्स का विकल्प ही कॉपी जांचने के लिए देते हैं।
CBSE बोर्ड का मानना है कि इस कदम से अगर रिजल्ट जल्दी घोषित किया जाता है तो इससे बच्चों को अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा।