गांधी जयंती विशेष: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े ये रोचक तथ्य

0
2 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

petrol

दोनों ने 62 वर्ष तक वैवाहिक जीवन बिताया। गांधी जी 18 वर्ष की आयु में ही एक पुत्र के पिता बन गए थे। गांधी जी के चार पुत्र हुए जिनके नाम थे:- हरिलाल, मनिलाल, रामदास, देवदास। वर्ष 1944 में पूना की ब्रिटिश जेल में गांधी जी पत्नी का स्वर्गवास हो गया।

इसे भी पढ़िए :  कैब ड्राइवर ने जीता पीएम मोदी का दिल, लाखों-करोड़ों लोगों के लिए बन गया मिसाल...

महात्मा गांधी एक औसत विद्यार्थी थे उन्होंने 1887 में मोहनदास ने जैसे-तैसे ‘बंबई यूनिवर्सिटी’ की मैट्रिक की परीक्षा पास की और भावनगर स्थित ‘सामलदास कॉलेज’ में दाख़िला लिया। अचानक गुजराती से अंग्रेज़ी भाषा में जाने से उन्हें व्याख्यानों को समझने में कुछ दिक्कत होने लगी। इस बीच उनके परिवार में उनके भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी।

इसे भी पढ़िए :  नगरोटा हमला: आतंकवादियों के पास से मिले पर्चे- अफजल के इंतकाम की एक किस्त

अगर निर्णय उन पर छोड़ा जाता, तो वह डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन वैष्णव परिवार में चीरफ़ाड़ के ख़िलाफ़ पूर्वाग्रह के अलावा यह भी स्पष्ट था कि यदि उन्हें गुजरात के किसी राजघराने में उच्च पद प्राप्त करने की पारिवारिक परम्परा निभानी है, तो उन्हें बैरिस्टर बनना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  3 करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने मांगी 10 लाख की घूस
2 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse