गांधी जयंती विशेष: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े ये रोचक तथ्य

0
7 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

हरिजन आंदोलन और निश्चय दिवस

mahatma-gandhi

दलित नेता और प्रकांड विद्वान डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के चुनाव प्रचार के माध्यम से, सरकार ने अछूतों को एक नए संविधान के अंतर्गत अलग निर्वाचन मंजूर कर दिया। इसके विरोध में गांधी जी ने सितंबर 1932 में 6 दिन का अनशन ले लिया, जिसने सरकार को सफलतापूर्वक दलित से राजनैतिक नेता बने पलवंकर बालू द्वारा की गई मध्‍यस्ता वाली एक समान व्यवस्था को अपनाने पर बल दिया। अछूतों के जीवन को सुधारने के लिए गांधी जी द्वारा चलाए गए इस अभियान की शुरूआत थी। गांधी जी ने इन अछूतों को हरिजन का नाम दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक में लुप्त होने की कगार पर है 'जिन्ना की मातृभाषा'
7 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse