गांधी जयंती विशेष: जानिए महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े ये रोचक तथ्य

0
8 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्वतंत्रता और भारत का विभाजन

Social History, Partition in India, pic: September 1947, Moslems waiting to leave for Pakistan as they seek protected transport to Dot Purana Qila, an ancient fort in Pakistan, where many refugees had gathered (Photo by Popperfoto/Getty Images)

गांधी जी ने 1946 में कांग्रेस को ब्रिटिश केबीनेट मिशन के प्रस्ताव को ठुकराने का परामर्श दिया, क्योकि उसे मुस्लिम बाहुलता वाले प्रांतों के लिए प्रस्तावित समूहीकरण के प्रति उनका गहन संदेह होना था इसलिए गांधी जी ने प्रकरण को एक विभाजन के पूर्वाभ्यास के रूप में देखा।

इसे भी पढ़िए :  जब टीवी एंकर ने बहस के दौरान मुस्लिम महिला वकील से कहा “शुक्र कीजिए कि आप भारत में हैं, पाकिस्तान में होती तो…” देखिए वीडियो

हालांकि कुछ समय से गांधी जी के साथ कांग्रेस द्वारा मतभेदों वाली घटना में से यह भी एक घटना बनी (हालांकि उसके नेत्त्व के कारण नहीं) चूंकि नेहरू और पटेल जानते थे कि यदि कांग्रेस इस योजना का अनुमोदन नहीं करती है तब सरकार का नियंत्रण मुस्लिम लीग के पास चला जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बावजूद उन्हें उस समय परेशान किया गया जब सरकार ने पाकिस्तान को विभाजन परिषद द्वारा बनाए गए समझौते के अनुसार 55 करोड़ रूपए न देने का निर्णय लिया था। सरदार पटेल जैसे नेताओं को डर था कि पाकिस्तान इस धन का उपयोग भारत के खिलाफ़ जंग छेड़ने में कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाक में लुप्त होने की कगार पर है 'जिन्ना की मातृभाषा'

अगली स्लाईड में पढ़िए गांधी जी के सिद्धांत!

8 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse