जल्द खत्म होगा AICTE और UGC का अस्तित्व, HEERA लेगा इसकी जगह

0
UGC
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्र सरकार उच्च शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए सरकार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजूकेशन (AICTE) का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसकी जगह सरकार उच्च शिक्षा के लिए एक अलग से रेगुलेशन एजेंसी लेकर के आ रही है।

 

 

खबरों की मानें तो सरकार 61 साल पुराने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) को खत्म कर हायर एजुकेशन के लिए एक नियामक बना सकती है। केंद्र सरकार उच्च शिक्षा पर नजर रखने के लिए हाईयर एजूकेशन इम्पॉवरमेंट रेगुलेशन एजेंसी (HEERA) को लेकर के आ रही है। केंद्र सरकार के इस कदम से 61 साल पुराना यूजीसी खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रघुराम राजन ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, सरकार को भी दिया अहम सलाह

 

 

हालांकि यह योजना लंबे समय से विचाराधीन थी, पर मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद अब जाकर इस पर अमल किया जा सका है। नया नियामक स्थापित करने से कुछ समय लग सकता है। इस बीच आवश्यकता पड़ने पर मौजूदा नियमों में ही संशोधन किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और नजीब जंग पर बरसे केजरीवाल, लगाए गंभीर आरोप

 

 

ET में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि HEERA पर तेजी से काम चल रहा है। मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री और नीती आयोग नये कानून पर काम कर रहे हैं। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी भी बना दी है जिसमें नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और हाईयर एजूकेशन सचिव केके शर्मा सहित अन्य सदस्य इसके ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ के बिगड़े बोल कहा "उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा"

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse